Best Business Ideas इन बिजनेस आइडिया से 12 महीने करें धांसू कमाई : जब भी हम कोई बिजनेस ( Business ) शुरू करने की सोचते हैं तो हमें ये चुनने में काफी दिक्कत होती है कि कौन सा बिजनेस ( Business Ideas ) चुने और उस बिजनेस को कैसे शुरू करें? अगर आप इंटरनेट पर यही सर्च कर रहे हैं कि सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस ( Good Income Business ) कौनसा है? सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस या फिर कम पैसे में अच्छा बिजनेस ( Best Business ) बतायें, लेकिन आपको कोई अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। अगर आप सभी लोग ऐसे बिजनेस के बारे में जानना चाहते हैं, जो कि हमेशा हमेशा के लिए चलता रहे यानी सदाबहार हो।
Low Investment Best Business Ideas
12 महीने प्रॉफिट देने वाले बिजनेस ही सदाबहार बिजनेस ( Forever Business ) कहलाते हैं। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो अगर कोई ऐसा बिजनेस जिसे हम शुरू करके हमेशा पैसे कमाते रहे तो इस तरह के बिजनेस को हम सदाबहार बिजनेस साबित होते हैं। ये बिजनेस कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से और बड़े ही कम खर्च में शुरू कर सकता है। हालांकि, ऐसे में ही कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में भी बताएंगे, जिनमें थोड़ा ज्यादा खर्च लगता है, लेकिन वो बिजनेस ऐसे हो जाते हैं, जो कि आप सभी के लिए लाइफटाइम तक सदाबहार इनकम ( Good Income Business ) का एक स्रोत बन जाता है और हमेशा के लिए मुनाफे वाला बिजनेस हो जाता है।
जिम या फिटनेस सेंटर ( Gym or Fitness Center Business )
आज के प्रतिस्पर्धी समय में इंसान को काफी स्ट्रेस से गुजरना पड़ता है और तनाव का सीधा असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है। ब्लड प्रेशर, हार्ट प्रॉब्लम, कोलेस्ट्रोल और हाइपरटेंशन और मोटापा आजकल की सबसे गंभीर बीमारियां मानी जाती हैं। अपनी लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति आज कल जिम जाना पसंद करता है। अगर आप नया बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो जिम या फिटनेस सेंटर ( Gym or Fitness Center Business ) आज के समय में सबसे बेस्ट ऑप्शन है।
खास बात ये है कि ये बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस की लिस्ट में आते हैं। अगर आप छोटे स्तर से भी ये बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको करीब 10 से 12 लाख रूपये तक का निवेश करना पड़ेगा। इस बिजनेस के लिए आपको जिम का लाइसेंस ( Gym or Fitness Center License ) भी प्राप्त करना पड़ेगा। एक बार ये बिजनेस अच्छे से सेट हो जाये फिर आपके ये डेली इनकम का जरिया भी बना सकता है और आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर भी ले जा सकते है।
चाय या कॉफी शॉप ( Tea or Coffee Shop Business )
भारत का हर व्यक्ति चाय और काफी को पीना पसंद करता है। लोग रिलेक्स होने के लिए चाय और काफी का सहारा लेते है। इसकी डिमांड हर जगह पर रहती है। आप अगर बारह महीने चलने वाले बिजनेस ( Business ) के बारे में सोच रहे है तो यह एक कम बजट का बिज़नेस है। इस बिज़नेस को आप कहीं पर भी चालू कर सकते हैं। चाय के बिज़नेस ( Tea or Coffee Shop Business ) के लिए आपको दूध, चीनी, गैस और तीन-चार बर्तन जैसी चीज़ों की जरूरत पड़ेगी। आप कम पैसे निवेश करते हुए रोज़ाना 1000 रुपये तक कमा सकते हैं। ये बिजनेस छोटी जगह से भी शुरू किया जा सकता है। धीरे-धीरे आप चाय और कॉफ़ी के साथ, समोसे और पकौड़े भी रख सकते हैं।
रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान ( Readymade Namkeen and Snacks Shop Business )
आज के समय में बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी को नमकीन खाना बेहद पसंद होता है। भारत के हर घर में नमकीन आपको आसानी से मिल जाएगी। ये बिजनेस ( Business ) भी 12 महीने चलता है और बहुत कम लागत में शुरू किया जा सकता है। अगर आपको नमकीन बनाना आता है तो आप इस बिजनेस को घर से भी शुरू कर सकते हैं। बड़े स्तर पर इस बिजनेस ( Readymade Namkeen and Snacks Shop Business ) को चालू करना है तो आप 5 से 6 ऐसी महिलाओं को इकठ्ठा कर ले।
जो अलग-अलग नमकीन बनाना जानती हो, जिससे महिलाओं को काम भी मिल जायेगा। इस बिज़नेस को आप गृह उद्योग के रूप में भी शुरू कर सकते हैं। कम लागत में शुरू किया जाने वाला यह बिज़नेस आपको लगभग 40-50% तक का मुनाफा दे सकता है। बड़े स्तर पर इस बिजनेस ( Business ) को करना चाहो तो आप नमकीन का एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको फ़ूड और एक्सपोर्ट लाइसेंस अनिवार्य होगा।
Interior Designing Business : इंटीरियर डिजाइनिंग के काम से हर महिने कमा सकते हैं लाखों रुपये