Bakery Business : बेकरी के बिजनेस से हर दिन करें अच्छी कमाई, ऐसे करें शुरुआत

Bakery Business बेकरी के बिजनेस से हर दिन करें अच्छी कमाई, ऐसे करें शुरुआत : आज के समय में हर कोई अपना बिजनेस आइडिया ( Business Ideas ) शुरू करना चाहता है, जिसको लेकर वो ऐसे बिजनेस की तलाश करते हैं, जिनकी शुरुआत आसानी से हो सके और वो भविष्य में वो उससे अच्छी कमाई ( Good Income Business ) भी कर सकें। ऐसे में हम अपने पोस्ट में हर दिन ऐसे ही बिजनेस आइडिया के बारे में बताते हैं, जिससे वो अपने आने वाले समय और करियर को आगे बढ़ा सके। आज भी हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस ( Business Idea ) के बारे में बताने जा रहे हैं।

Good Profit Bakery Business Idea 

Bakery Business
Bakery Business

आपने अपने घर के आसपास या मार्केट में बेकरी ( Bakery ) को देखा होगा। कई बार आपने शायद बेकरी से पेस्ट्री और केक भी लाए होंगे। आपने देखा होगा कि बेकरी में पेस्ट्री और केक के साथ-साथ बिस्किट, चॉकलेट, ब्रेड आदि प्रोडेक्ट्स भी होती है। क्या कभी आपके दिमाग में बेकरी का बिजनेस ( Bakery Business ) करने का ख्याल नहीं आया? अगर अब तक ये आइडिया नहीं आया है, तो अब उसे ध्यान में लाएं। आज के समय में हर खुशी के अवसर पर केक काटने का चलन है। बेकरी बिजनेस आज के समय में एक अच्छा बिजनेस आदर्श है और इसके साथ-साथ इससे जुड़े बड़े तत्वों को आगे बताया जाएगा।

बेकरी बिजनेस के कई प्रकार | Different Types of Bakery Business

अगर आप भी अपने एरिया में बेकरी का बिजनेस ( Bakery Business ) करना चाह रहे हैं तो जानकारी के लिए बता दें कि वो कई तरह के होते हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपनी बेकरी शॉप के लिए सही स्थान का चयन कर सकते हैं।

1. होम बेकरी ( Home Bakery ) – होम बेकरी आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं या कोई सस्ती सी किराएदार दुकान लेकर आप होम बेकरी ( Home Bakery Business ) खोल सकते हैं। होम बेकरी उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जिन्हें इस बिजनेस के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं होता है। ये ऑप्शन उन लोगों के लिए भी सामर्थ्यपूर्ण है, जिनके पास इसमें निवेश करने के लिए कम पैसा हो।

2. बेकरी कैफे ( Bakery Cafe ) – जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है बेकरी कैफे ( Bakery Cafe Business ) एक कैफे की तरह होती है जहां ग्राहकों को बैठने की सुविधा होती है। इस बेकरी की मेनू में केक और पेस्ट्री के साथ-साथ अन्य खाद्य पदार्थ भी प्रदान किए जाते हैं। इस बेकरी को शुरू करने के लिए ज्यादा पूंजी की जरूरत होती है। अगर आप पूंजी निवेश कर सकते हैं, तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

3. डिलीवरी किचन ( Delivery Kitchen ) – इस बेकरी का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों के घर पर अपने उत्पादों की डिलीवरी करना होता है। डिलीवरी किचन ( Delivery Kitchen Business ) आप चाहें जहां कहीं भी खोल सकते हैं।

कहां खोलें बेकरी बिजनेस | Bakery Business Place

बेकरी शॉप ( Bakery Shop Business ) खोलने के लिए सही लोकेशन बहुत जरूरी होता है। अगर आपकी शॉप का स्थान सही नहीं होगा, तो आपकी शॉप पर अच्छी बिक्री नहीं हो सकेगी। आपको अपनी बेकरी ऐसी जगह पर खोलनी चाहिए जहां लोगों की भीड़-भाड़ रहती हो। आप अपने क्षेत्र के स्थानीय मार्केट में किसी किराएदार दुकान को लेकर अपनी बेकरी शॉप खोल सकते हैं।

बेकरी बिजनेस के लिए लाइसेंस | Bakery Business License

वहीं, बेकरी की दुकान खोलने के लिए कुछ पेपर वर्क भी करना होता है साथ ही कुछ लाइसेंस की भी जरूरी होती है।

1. फूड लाइसेंस ( Food License )
2. जीएसटी रजिस्ट्रेशन ( GST Registration )
3. दमकल केंद्र से एनओसी ( NOC From Fire Station )
4. हेल्थ लाइसेंस ( Health License )

बिजनेस की लागत और कमाई | Bakery Business Cost and Income

Bakery Business : बेकरी शॉप खोलने के लिए अच्छे निवेश की जरूरत पड़ती है। आपको जितने ज्यादा पैसे निवेश करेंगे। आपकी दुकान उतनी ही अच्छी होगी। दुकान के किराए, मशीनरी, कच्चा सामग्री, लाइसेंस आदि के लिए दो से तीन लाख रुपये तक का खर्चा आता है। ये बिजनेस अच्छी कमाई ( Good Income Bakery Business ) भी प्रदान करता है।

Online Business Ideas : घर बैठे इन ऑनलाइन बिजनेस से कमाएं लाखों रुपये