Agarbatti Business : अगरबत्ती बनने का बिजनेस शुरू करके कमाएं महीने के 30 से 40 हजार : देश मे अगरबत्ती व्यवसाय ( Agarbatti Business ) का इस्तेमाल हर धर्म के लोग करते है। अगरबत्तियां का इस्तेमाल घरों मे वातावरण को पवित्र बनाने के लिए किया जाता है। भारत के अलावा श्रीलंका बर्मा और दूसरे देशों मे भी इसकी काफी डिमांड रहती है। त्योहारों के सीजन मे तो अगरबत्ती ( Agarbatti ) की डिमांड कई गुना बढ़ जाती है। इसलिए अगर आप कम बजट वाले बिजनेस की तलाश मे है तो अगरबत्ती बनने का बिजनेस आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।
Agarbatti Business
अगरबत्ती व्यवसाय ( Agarbatti Business ) को शुरू करने से पहले एक बिज़नेस प्लान बनाना एक आवश्यक कार्य है। बिज़नेस प्लान व्यवसाय की प्रकृति का वर्णन करता है और आगे लोन संस्थानों, सरकार से सब्सिडी, बिज़नेस लोन, टर्म लोन या प्राइवेट और पब्लिक क्षेत्र के बैंकों या एनबीएफसी से वर्किंग कैपिटल लोन प्राप्त करने में मदद करता है।
बिज़नेस लोन ( Business Loan ) में निम्नलिखित घटक शामिल होने चाहिए जिनमें व्यवसाय की प्रकृति, कुल बजट, वर्किंग कैपिटल निवेश, खरीदे गए उपकरण और मशीनरी का विवरण, कच्चे माल या उत्पादों की जानकारी, मौजूदा कर्मचारी या नए कर्मचारियों की जानकारी, मार्केटिंग या विज्ञापन रणनीति, लोन का जानकारी आदि शामिल हैं। कमर्शियल क्रेडिट रिपोर्ट, संपत्ति/ परिसर/ क्षेत्र की जानकारी आदि शामिल हैं।
अगरबत्ती बिज़नेस के लिए निवेश
अगर आपके पास कम बजट है तो आप इस अगरबत्ती व्यवसाय ( Agarbatti Business ) को कम बजट मे भी शुरु कर सकते है। अगर आप इस बिजनस को कम बजट मे शुरू करना चाहते है, तो आप इसे अपने घर से ही शुरू कर सकते है। इससे आपका जगह पर खर्च होने वाला पैसा बचेगा। आपको बस अगरबत्ती बनाने के लिए कच्चा माल खरीदना होगा जिसे आप 15 से 20 हजार मे खरीद सकते है।अगर आप इस बिजनस ( Business ) को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते है तो आप 5 से 6 लाख रुपये निवेश कर सकते है। बिजनस को शुरू करने के लिए अप मुद्रा लोन योजना के तहत लोन भी ले सकते है। इस बिजनेस के लिए तीन प्रकार की मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है।
अगरबत्ती बीजनेस करने के लिए जगह
इस अगरबत्ती व्यवसाय ( Agarbatti Business ) को आपको कितनी जगह की जरूरत होगी ये आपके बजट पर निर्भर करता है शुरुआत मे अगर आपके पास बजट कम है, तो आप इस बिजनस ( Business ) को अपने घर के एक छोटे से कमरे या हाल से भी शुरू कर सकते है फिर जिस प्रकार धीरे धीरे बिजनेस बढ़ेगा आप जगह को बढ़ा सकते है।
अगर इस अगरबत्ती व्यवसाय ( Agarbatti Business ) को शुरुआत मे ही बड़े स्तर पर करना चाहते है तो आपको इसके लिए कम से कम एक हजार स्क्वायर फिट से लेकर 1500 स्क्वायर फीट तक जगह की जरूरत होगी। इसका कारण है कि बड़ी मशीन अधिक जगह लेती है।
अगरबत्ती बनाने मे इस्तेमाल होने वाली मशीन
अगरबत्ती व्यवसाय ( Agarbatti Business ) बनाने के लिए मुख्य तौर पर तीन प्रकार की मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है। मैनुअल, ऑटोमेटिक तथा हाई स्पीड ऑटोमेटिक मशीन। इसके अलावा भी कई तरह की मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है जैसे कि अगरबत्ती ड्रायर मशीन, अगरबत्ती पाउडर मिक्सर मशीन, अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग पैकेजिंग आदि।
Agarbatti बिजनेस में मुनाफ़ा
इस अगरबत्ती व्यवसाय ( Agarbatti Business ) का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप कम बजट मे शुरू करके अधिक मुनाफा कमा सकते है। आप अपने प्रोडक्ट का जितना अधिक उत्पादन करोगे आपकी कमाई उतनी ही अधिक होगी। अगर आप अपने बिजनस ( Business ) को छोटे स्तर पर करके रोजाना 100 किलो अगरबत्ती का उत्पादन करते है तो आप 1 हजार से लेकर 1500 रुपये तक घर बैठे आसानी से कमा सकते है।
Agarbatti के बिजनेस के लिए सही स्थान का चुनाव
अगरबत्ती व्यवसाय ( Agarbatti Business ) को शुरू करने से पहले जगह ढूंढना सबसे जरूरी है। जिससे कि बिजनेस को बिना किसी परेशानी के किया जा सके। बात करें अगरबत्ती के बिजनेस (Agarbatti Ka Business) की तो अगर आप इसे छोटे स्तर से शुरू कर रहे हैं तो ये बिजनेस आप घर से भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको इतनी जगह चाहिए होगी। आप अगरबत्ती बनाने वाली मशीन और इसके मटीरियल को सुरक्षित रख सकें। वहीं अगर आप बड़े स्तर पर अगरबत्ती के बिजनेस (Agarbatti Ka Business) को शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 1500 स्क्वायर फिट जगह की ज़रूरत पड़ेगी।
Chocolate Making Business : चॉकलेट बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें , यह जानें