12 Month Business Ideas : ये बिजनेस आपको 12 महीने देंगे मोटी कमाई, ऐसे करें शुरूआत

12 Month Business Ideas ये बिजनेस आपको 12 महीने देंगे मोटी कमाई, ऐसे करें शुरूआत : आज के समय में हर कोई अपनी लाइफ में कुछ अलग और बेहतर करना चाहता है, जिससे वो अपने और अपने परिवार को एक अच्छा लाइफस्टाइल दे सकें और ऐसा एक नौकरी ( Job ) से नहीं हो सकता। आप 8 या 9 घंटे लगा कर भी अपने परिवार के लिए उन चीजों को हासिल नहीं कर सकते। इतना ही नहीं अगर नौकरी से मिलने वाली सैलरी से अगर समय की बात करें तो आप अपने परिवार के साथ वो समय भी नहीं बिता सकते। ऐसे में अब ज्यादातर लोग नौकरी को छोड़ बिजनेस ( Business ) करने की चाह बढ़ती जा रही है। वो ऐसे सदाबहार बिजनेस ( Evergreen Business Ideas ) की तलाश में रहतें हैं।

12 Month Business Ideas

ये बिजनेस आपको 12 महीने देंगे मोटी कमाई
ये बिजनेस आपको 12 महीने देंगे मोटी कमाई

इन बिजनेस को शुरू करके वो 12 महीने एक अच्छा प्रॉफिट कमा सकें ( 12 Month Running Profitable Business ) और अपने परिवार की सभी इच्छाओं को पूरा करने के साथ-साथ उनके साथ अच्छा समय भी बिता सकते हैं। अगर आप भी इस समय में ऐसा ही कुछ करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज ( Business Ideas ) लेकर आए हैं।

जिनसे आप सालभर मोटी कमाई ( Good Earning Evergreen Business ) कर सकते हैं। इन बिजनेस की खास बात ये है कि आप इनको गांव या शहर में रह कर हर मौसम में कर सकते हैं। ये सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस हैं, जिनको कोई भी शुरू कर के सालभर अच्छा पैसा कमा सेकते हैं। चलिए आपको बताते हैं 12 महीने चलने वाले इन बिजनेस ( 12 Month Profitable Business ) के बारे में, जो आपके बेहद काम आएंगे।

किराना जनरल स्टोर का बिजनेस ( Kirana General Store Business )

जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारे घर में इस्तेमाल की जाने वाली ज्यादातर चीजें जनरल स्टोर या किराने की दुकान ( Kirana General Store ) पर आसानी से मिल जाती हैं, जिनका इस्तेमाल हमारे घरों में रोजमर्रा होता है। चाहे वो चीज कोई खाने-पीने की हो या किचन की या फिर दूसरे सामानों की। ऐसे में अगर आप घर पर खाली बैठे हैं या नौकरी ( Job ) छोड़ी अपना कोई बिजनेस ( Business ) शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये बिजनेस ( Kirana General Store Business ) काफी अच्छा साबित हो सकता है।

ये 12 महीने चलने वाला बिजनेस हैं, जो बेहद फायदेमंद हो सकता है और सबसे अच्छी बात है कि यह 12 महीना चलने वाला बिजनेस है। चाहे कोई भी मौसम हो किराने की दुकान ( Kirana Store ) चलती ही है। ये एक सदाबहार बिजनेस ( Evergreen Business ) हैं। इस काम की दूसरी खास बात ये है कि इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए कोई कोई खास इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नही पड़ती है।

इतना ही नहीं अगर आप ज्यादा पढ़े लिखें नही है या बिजनेस का ज्यादा गुणा भाग नहीं भी आता तो भी इस बिजनेस से अच्छी कमाई ( Good Income Business ) कर सकते हैं। साथ ही इस काम को आप आसानी से शुरू कर चला सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आप शुरूआत एक छोटी दुकान खोल कर सकते हैं, जिसके लिए करीबन 1 लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी। साथ ही आप इस काम से महीने के लगभग आप 25 से 30 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

मोबाइल की दुकान का बिजनेस ( Mobile Shop Business )

आज के समय में हर लोग मोबाइल ( Mobile ) का बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल करता है। फिर चाहे मनोरंजन के लिए हो या बिजनेस के लिए या फिर पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन हर किसी के लिए अपनी एक दुनिया बन गई है। इतना ही नहीं आज के समय में हर घर में बच्चे-बच्चे के पास मोबाइल फोन देखने को मिल जाएगा। अगर घर में 5 लोग रहते हैं तो इन लोगों के पास अपना-अपना अलग मोबाइल होगा।

इसलिए मोबाइल की बहुत ही ज्यादा बिक्री होती है। एक डाटा के अनुसार, भारत में आज के समय में लगभग 70 करोड़ से ज्यादा लोग मोबाइल फोन ( Mobile Phone ) का इस्तेमाल करते हैं, जो हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। इसलिए अगर आप कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो मोबाइल की शॉप का बिजनेस ( Mobile Shop Business ) शुरू करना चाहते हैं, तो ये बिजनेस आपके लिए बहुत ही फायदेमंद ( Profitable Business ) हो सकता है और आप महीने की एक अच्छा खासा अमाउंट कमा ( Good Income Business ) सकते हैं।

अगर लागत की बात किया जाए तो आप एक छोटे स्तर से भी मोबाइल शॉप का बिजनेस ( Small Scale Business ) शुरू कर सकते हैं और बड़े स्तर से भी शुरू कर सकते हैं। ये आपके बजट पर निर्भर करता है कि आप इस बिजनेस में कितना पैसा लगाना चाहते हैं। उस हिसाब से आपको प्रॉफिट मिलेगा। इस समय मोबाइल शॉप की बिजनेस ( Mobile Phone Shop Business ) में काफी फायदा है, क्योंकि हर रोज नई-नई टेक्नोलॉजी की मोबाइल मार्केट में लांच हो रही हैं, जिसकी लोग काफी ज्यादा खरीदारी करते हैं, जिससे दुकानदार ढेर सारा मुनाफा कमाते हैं।

Low Budget Business Ideas : कम बजट वाले ये बिजनेस आइडियाज देंगे ज्यादा लाभ, आज ही करें शुरूआत