Bajaj Auto New Bike : बजाज ने विश्व भर में अपना काफी नाम कर लिया है काफी कम समय में ही कंपनी ने भारत समेत अफ्रीका के मार्केट में अपनी एक से बढ़कर एक बाइक ( Bajaj Bike ) को लॉन्च कर काफी मुनाफा कमा लिया है ! इन्हीं बाइक में से एक बजाज सीटी 125 एक्स बाइक ( Bajaj CT 125X Bike ) लोगों की चहेती बनती जा रही है। यह सबसे सस्ती 125 सीसी बाइक है जिसे लोग स्प्लेंडर किलर भी कह रहे हैं। इसके दो वेरिएंट्स बाजार में उपलब्ध हैं। जिसमें से पहले ड्रम ब्रेक के साथ आता है। वहीं दूसरा डिस्क ब्रेक का विकल्प देता है। इस बाइक की माइलेज काफी जबरदस्त है।
Bajaj Auto New Bike
इस बाइक ( Bajaj Bike ) में 124.4 सीसी का इंजन मिलता है। यह इंजन सिंगल सिलेंडर है जो एयर कूल तकनीक पर काम करता है। इसके द्वारा 10 बीएचपी का पावर और 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट किया जाता है जो इस सेगमेंट में काफी अच्छी पावर मानी जाती है। इस पावर के साथ भी यह बजाज सीटी 125 एक्स बाइक ( Bajaj CT 125X Bike ) माइलेज में काफी आगे है। यह जानकर सभी को हैरानी होती है इसके जरिए आपको 60 से 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है। इसीलिए इसे पावरफुल माइलेज बाइक का दर्जा भी दिया गया है।
जाने Bajaj CT 125X Bike के फीचर्स
इस बजाज सीटी 125 एक्स बाइक ( Bajaj CT 125X Bike ) के फीचर्स डीसेंट से है। यानी कि आपको इस कीमत पर वैल्यू फॉर मनी फीचर्स मिल जाएंगे। इसमें राउंड हेडलैंप, एलइडी डीआरएल, बड़ी ग्रैब रेल, वाइजर, मेटल गार्ड, ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, सिंगल सीट सेटअप के अलावा सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इस बजाज बाइक ( Bajaj Bike ) में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया जाता है जिसके जरिए आप अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं।
सिर्फ इतने में मिल थी Bajaj की ये Bike
भारत में इस बजाज सीटी 125 एक्स बाइक ( Bajaj CT 125X Bike ) की कीमत ₹71,354 रुपए से शुरू होती है और इसका मुकाबला हीरो स्प्लेंडर से लेकर होंडा शाइन जैसी बाइक तक से होता है। यह बाइक दोनों ही सेगमेंट में काफी कमाल कर रही है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो नजदीकी शोरूम पर जाकर इसे बुक करवा सकते हैं। इस बाइक ( Bajaj Bike ) की डिलीवरी टाइम बहुत ही काम है।
Used Splendor Bike : ऑफर की बारिश, आज ही करें तैयारी और 30 हजार में खरीदें एकदम नई Hero Splendor